बुधवार, 7 सितंबर 2022

ऋषि सुनक*

 जिस तरह बहुमत होने के बावजूद 2004 में भारत के कट्टरपंथी हिंदुओं ने क्रस्चियन सोनिया गांधी को भारतीय प्रधानमंत्री के लिए नापसंद किया, उसी तरह कंजरवेटिव्स ईसाईयों ने *ऋषि शौनक*को इग्लैंड का प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया! हालांकि यह चुनाव प्रधान मंत्री पद के लिए नही था, बल्कि कंजरवेटिव टोरी पार्टी के नेता पद के लिए था! चूँकि सदन में अभी कंजरवेटिव पार्टी का बहुमत है, अत: टोरी पार्टी अपने पदावनत नेता बोरिस जॉनसन की जगह लिज ट्रुस*को इंग्लैंड का प्रधानमंत्री मनोनीत कर रही है! भारतीय मूल के दिग्गज नेता ऋषि सुनक*हर चीज में अव्वल रहे केवल गोरी चमड़ी वालों के नस्लवाद से हार गये! जैसे सोनिया गांधी हर तरह से प्रधान मंत्री पद की योग्यता रखती थीं, सिर्फ एक कमी थी, वे हिंदू नही थीं!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें