शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

 एक विशेष क्षेत्र पर पेट्रोलियम उत्पादन के कब्जे को लेकर आर्मेनिया और अजरबैजान में जंग शुरु हो चुकी है! विगत 7 महिने से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है! नाटो और अमेरिका की ताकत यूक्रेन के साथ है जबकि अजरबैजान को तुर्की और इस्लामिक वर्ल्ड का सहारा है !बाकी छोटे मोटे देश रूसी छतरी के नीचे एकजुट होकर यूरोप और अमरीका से पृथक पृथक दूरी बनाए हुए हैं!

कहने का तात्पर्य यह है कि गोर्वाचेव के पेरेस्ट्रोइका ग्लास्तनोस्त सुधारों ने रूस समेत पूरे एसिया का बंटाढार कर डाला है! बड़ी शिदद्त से कॉमरेड स्टालिन ने इन राष्टों का एकीकरण कर एक मजबूत U S S R बनाया था, उसे अमेरिका, यूक्रेन और पुतिन ने बर्बाद कर डाला है! दुनिया तीसरे महायुद्ध की ओर अग्रसर है!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें