बिहार विधान सभा चुनाव की एक आम सभा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि यदि ये लालू-नीतीश - 'महागठबंधन ' वाले जीत गए और हम [ भाजपा -एनडीए] हार गए तो पाकिस्तान में फटाके फूटेंगे ! चुनाव परिणामों के उपरान्त न केवल उनकी भविष्यवाणी गलत सिद्ध हुई बल्कि वो भी हुआ जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा ! अमित शाह की सोच के मुताबिक पाकिस्तान में पटाखे तो नहीं फूटे । हाँ ! प्रेस और मीडिया ने ख़ुशी अवश्य जाहिर की। लेकिन कितनी बड़ी बिडंबना है कि मोदी और शाह की जन्म स्थली गुजरात में लालू - नीतीश की जीत का और मोदी जी की हार का जश्न मनाया गया ? गुजरात के पटेल - पाटीदार समाज ने बिहार चुनाव में भाजपा की हार और मोदी जी की रुसवाई पर जमकर आतिशबाजी करते हुए अमित शाह और मोदी जी का जमकर मान मर्दन किया है। अब सवाल यह हैं कि यदि 'सरदार पटेल' की समाज के लोग ही जब 'मोदी तथा भाजपा के खिलाफ हैं ,तो देश के बुद्धिजीवियों ,साहित्यकारों ,लोकतंत्रवादियों धर्मनिरपेक्ष - वामपंथी कतारों से 'संघ परिवार ' को इतनी नफरत क्यों है ? -;श्रीराम तिवारी :-
सोमवार, 9 नवंबर 2015
बिहार विधान सभा चुनाव की एक आम सभा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि यदि ये लालू-नीतीश - 'महागठबंधन ' वाले जीत गए और हम [ भाजपा -एनडीए] हार गए तो पाकिस्तान में फटाके फूटेंगे ! चुनाव परिणामों के उपरान्त न केवल उनकी भविष्यवाणी गलत सिद्ध हुई बल्कि वो भी हुआ जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा ! अमित शाह की सोच के मुताबिक पाकिस्तान में पटाखे तो नहीं फूटे । हाँ ! प्रेस और मीडिया ने ख़ुशी अवश्य जाहिर की। लेकिन कितनी बड़ी बिडंबना है कि मोदी और शाह की जन्म स्थली गुजरात में लालू - नीतीश की जीत का और मोदी जी की हार का जश्न मनाया गया ? गुजरात के पटेल - पाटीदार समाज ने बिहार चुनाव में भाजपा की हार और मोदी जी की रुसवाई पर जमकर आतिशबाजी करते हुए अमित शाह और मोदी जी का जमकर मान मर्दन किया है। अब सवाल यह हैं कि यदि 'सरदार पटेल' की समाज के लोग ही जब 'मोदी तथा भाजपा के खिलाफ हैं ,तो देश के बुद्धिजीवियों ,साहित्यकारों ,लोकतंत्रवादियों धर्मनिरपेक्ष - वामपंथी कतारों से 'संघ परिवार ' को इतनी नफरत क्यों है ? -;श्रीराम तिवारी :-
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें