रविवार, 25 अप्रैल 2021

ईश्वर क्या है?


(भूमि+गगन+वायू+अग्नि+नीर)अर्थात इन तत्वों को उत्पन्न करने वाला >सगुण प्रकृति का उपादान कारक ही निर्गुण ब्रह्म अर्थात ईश्वर है! इसे वेदों ने ऋत कहा है,उपनिषदों ने सत् चित् कहा है ! लाओत्से ने ताओ और गुरू नानक ने *हुकुम* कहा है! वैज्ञानिक इसे Law of Universe कहते हैं!
उक्त पंच महाभूतों में सभी धर्मो व मजहबों के अवतार,पीर,पैगम्बर,नबी जन्म लेते हैं! वे काल,कर्म,स्वभाव,गुण और भाषा क्षेत्र के तदनुरूप अपने मतों या विचारों का प्रसार या फैलाव करते हैं ! और अंत में इसी प्रकृति रूपी समष्टि के आंचल में खाक बनकर समाहित हो जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें