गुरुवार, 15 नवंबर 2018

संचार क्रांति का युग :- नवयुग उत्तर आधुनिक,

-
नवयुग उत्तर आधुनिक,
तकनीकी उत्कर्ष ।
'फेक -वर्चुअल' पर टिका,
जग व्यवहार विमर्श ।।
गूगल ट्विटर फेसबुक ,
इंटरनेट संचार।
सर्च इंजन में छुपा,
आभासी संसार।।
क्रांति दूरसंचार की,
कम्प्यूटर उथ्थान ।
मोबाईल सिम हो चुकी,
व्यक्ति की पहचान ।।
वे नर हो गये हुक्मरां
जाने गुणा न भाग ।
आतंकी भी सीख गए
डिजिटल एनालॉग।।
पुलिस तंत्र को भेदकर,
सक्रिय हैं हैकर्ष।
हाई टेक अपराध भी ,
होने लगे सहर्ष।।

खास हुआ कागज कलम,
ब्रॉड बेंड अब आम।
लेपटॉप पर लिख रहे,
पंडित कवि 'श्रीराम'।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें