सोमवार, 17 जुलाई 2023

सरकारी सहायता का सही लाभ यदि आम जनता तक नही पहुँच पा रहा है,

 गजब कंट्रोल व्यवस्था है मेरे देश में!एक गरीब मजदूर छुट्टी लेकर पाँव पैदल कंट्रोल की दुकान जाता है तो दुकान बंद मिलती है! हमारे काम करने वाली बाई बता रही थी कि यदि कदाचित "दुकान खुली भी है,तो कहा जाता है कि राशन खत्म! यदि किंचत राशन देने की नौबत आ ही जाए तो चावल सफेद कंकड़, गेहूं में लक्कड़ पत्थर सब मिलाकर तौल दिया जाता है!"

जबकि दूसरा आदमी एक रुपया किलो गेहूं और दो रूपया किलो वाला चावल (साफ सुथरा)लेने अपनी मोटर साइकिल से या कार से जाता है, कंट्रोल द्वारा उसे सब कुछ तुरंत दे दिया जाता है,बताओ क्यों?
हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी आज दुनिया के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री हैं, फिर भी अपने देश के अंदर फैले भ्रष्टाचार,खाद्य तेलों में और कंट्रोल के अनाज में हो रही मिलावट पर कोई एक्शन नही लिया जाता! फ्री के नाम पर दी जा रही सरकारी सहायता का सही लाभ यदि आम जनता तक नही पहुँच पा रहा है, तो सिस्टम को टाईट किया जाना चाहिये!जो गरीब लोग किसी कारण वश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से छूट गए हैं,उन्हें इन योजनाओं में एड किया जाए!देश के किसानों से किये गए वादे निभानें का वक्त गुजरा जा रहा है तुरंत ध्यान देवें! जय हिंद, जय भारत! #PMNarendraModi #शिवराजसरकार
See insights
Boost a post
All reactions:
Ramashish Thakur, Umesh Jain and 12 others

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें