शनिवार, 14 जुलाई 2018

टेलीकॉम कंपनियों को भारी नुकसान !

  • यह जग जाहिर है कि बडबोले और घूमंतू प्रधानसेवकजी ने खुल्लम खुल्लाअंबानी की Reliance Jio कंपनी को उपक्रत किया है!इस कंपनी के फ्री 4G की मार से BSNL सहित लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों को भारी नुकसान हुआ,बहुत सी कंपनियां तो बंद हो गई ।
    अब बारी है हैंडसेट कंपनी की ।
    Jio ला रहा है मात्र 501/- रू में हैंडसेट बस 8-10 दिनों की बात है ।
    एक तथ्य यह है कि यदि जनता को फायदा है तो अम्बानी की शुक्रगुजार होना चाहिए । किंतु दूसरी तरफ लाखो लोग हैं जो बाकी कंपनियों में काम करते हैं और अपनाघर चला...ते हैं वो सड़क पर आ जायेंगे! और आज की तारीख में नौकरी बहुत कम है, खासकर जो इस इंडस्ट्री से जुड़ा है उसे जल्दी कहीं और नौकरी मिलना मुश्किल होता है ।
    अब वो लाखो परिवार क्या करे , इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं है ।
    इसका मतलब एक ही है, जिसके पास सबसे ज्यादा पूंजी है वही सब कुछ बेचेगा । पहले इतना सस्ता बेचेगा की बाकी कंपनी घाटे में आकर बन्द हो जाए, फिर सर्फ अपना चले (मतलब maximum मार्केट share हो) .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें