प्रति वर्ष की भाँति इस साल भी सारा ईसाई जगत ईश-पुत्र ईसा मसीह का जन्मोत्सव मनाएगा। पता नहीं कितने ईसाइयों और हिंदुओं को यह मालूम है कि इस भारत में एक ऐसा हिंदू संत साक्षात् रह चुका है जिसने ईसा मसीह के प्रेम में आविष्ट होकर उनका साक्षात्कार किया था, ईसा की राह से भी ईश्वर प्राप्त किया था।
रविवार, 25 दिसंबर 2022
‘कल्पतरु की उत्सवलीला’
बुद्ध और यीशु
बुद्ध ने कई प्रबुद्ध लोगों को बनाया, लेकिन वे बहुत बड़ी आत्माएं थीं। एक सारीपुत्ता पहले से ही बहुत बड़ी हुई आत्मा थी; फल पक गया था। मेरी अपनी भावना यह है कि बुद्ध अगर सारीपुत्र के जीवन में नहीं आते तो भी जल्दी-जल्दी प्रबुद्ध हो जाते; बुद्ध बहुत आवश्यक नहीं थे। उसने मदद की, उसने चीजों को गति दी, लेकिन बहुत आवश्यक नहीं था। अगर सरीपुत्ता उनसे न मिलता तो शायद एक-दो जन्म में खुद ही कोने में आ जाता; वो तो आ ही रहा था, बस कगार पर था। तो महाकाश्यप था, तो मोगगल्यायन था, और तो बुद्ध के अन्य शिष्य थे।
आप ऐसे ही खुश रहें।।
कल सैलून वाले क़ी दुकान पर एक स्लोगन पढा़ ..
बुधवार, 21 दिसंबर 2022
इतिहास के पन्नों मे मेरा नाम नहीं कोई
मैने पत्थरों को काट काट अपने हाथों से सिरजे!
गरीबी ,भुखमरी ,प्रतिष्पर्धा ,जहालत और वेरोजगारी
इंसानियत घट रही है या कुदरत अपना रंग बदल रही है?
गरीब ज्यादा गरीब अमीर ज्यादा अमीर हो गए!!
जो कभी मठ्ठा भी न थे वे अब खीर हो गए!
याद रखें कि आपको शरण देने के लिए कोई दूसरा देश नहीं है।
मेरी 5 फिगर इनकम। मेरा 2 बीएचके का घर। मेरी कार, मेरा व्यवसाय, मेरी 25 एकड़ जमीन। मेरा फार्म हाउस आदि। यह सब सुरक्षित है, जब तक मेरा देश सुरक्षित है। नहीं तो सब कुछ धू-धू कर जल जाएगा।
वीर तुम अड़े रहो,
वीर तुम अड़े रहो,