वर्तमान दौर के सत्ताधारी स्वनामधन्य हिन्दुवादी नेताओं से निवेदन है कि अतीत के आततायी आक्राांताओंं की बर्बर हरकतोें का बखान करने के बजाय खुद अपनी बेहतरीन परम्पराओं का अनुशीलन करें।
सात्विक और शीलवान आस्तिक हिन्दुओं को मालूम है कि वे जन्मजात सहिष्णु और धर्मनिरपेक्ष हैं। जिन्हे इस सिद्धांत पर विश्वास न हो उनके लिए महामति चाणक्य द्वारा रचित "कौटल्य का अर्थशास्त्र 'का एक सूक्ति श्लोक प्रस्तुत है :-
दक्षता भद्रता दाढर्य क्षान्तिः क्लेशसहिष्णुता।
संतोष ;शीलमुत्साहो मण्डयत्य नुजीवनम ।।
अर्थ :- चतुराई ,सभ्यता ,दृढ़ता ,क्षमाशीलता ,सहिष्णुता ,संतोष ,शील ,और उत्साह ,बेहतर लोगों के सद्गुण हैं। ऐंसे लोग ही समाज को दीर्घायु बनाते हैं।
See insights
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें