मानव -सभ्यताओं के इतिहास में ,मानव जीवन के अतीत में,जो-जो गरिमामय -जीवनदायक तत्व खोजे गये,जिन मानवीय धीरोदात्त चरित्रों ,आदर्शों ,मूल्यों सिद्धान्तों और वैज्ञानिक आविष्कारों से यह धरती शस्य श्यामला बनी, जिन उपादानों से ,उत्पादन के साधनों के अन्वेषण से जीवमात्र को शुकुन और शांति मिली,जिन सिद्धांतों -मूल्यों में स्वतंत्रता ,समानता ,भ्रातत्व और सुख समृद्धि का भाव निहित हो ,उन्हें हमें 'अतीत की विरासत' कहते हैं।
जिन कारणों से मनुष्य स्वार्थी और हैवान बना, जिन आविष्कारों से धरती की जीवन्तता को खतरा बढ़ा ,जिन-जिन कारणों से जल-जंगल -जमीन का क्षरण हुआ ,जिन रीति रिवाजों से सामाजिक विषमता और निर्धनता बढ़ी, जिन कारणों से एक ताकतवर-बदमाश व्यक्ति दूसरे कमजोर और सचरित्र मनुष्य का शोषण-उत्पीड़न करता है ,जिन कारणों से इस दुनिया में युद्ध ,महायुद्ध और तथाकथित धर्मयुध्द लड़े जाते रहे ,जिस वजह से भाई-भाई में भी बैरभाव उत्पन्न हो जाता है ,उसे हम राजनीति याने सियासत कहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें