सोमवार, 25 मई 2015


 आज की ताजा किन्तु दुखद रेलवे खबर नंबर-एक  :- अवंतिका एक्प्रेस आज रात को गुजरात में लूट ली गयी।

 रेलवे खबर नंबर-दो :-मुरी एक्सप्रेस कौशाम्बी [यूपी] में पटरी से उतरी।  इससे पहले कि तीसरी कोई दुखद

रेलवे खबर सुरेश प्रभु  की ओर  से आप तक पहुंचे,  एतद द्वारा हर आम और खास को सूचित  किया जाता है

कि मोदी एक्सप्रेस का इंजन विगत एक साल से केवल धुँआ ही छोड़े जा रहा है ! इस इंजन का शोर न केवल 

भारत बल्कि  दुनिया में  भी सुनाई दे रहा है। चूँकि मोदी सरकार विगत एक वर्ष में एक इंच भी अपने प्रस्थान

बिंदु से आगे नहीं बढ़ी ! इसलिए इस मोदी एक्सप्रेस  को  ढपोरशंख द्वारा धक्का देकर आगे बढ़ाने की कोशिश

जारी है। भाजपा और उसकी सरकार द्वारा  मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के जश्न  को

दरशल' 'धक्का मारो अभियान'  के लिए ही प्रायोजित किया गया है। अपनी असफलता पर पर्दा डालने की यह 

नाकाम  कोशिश है या अच्छे दिनों की आतिशबाजी है या शुतुमुर्गी चाल  ये तो देश की जनता ही तय करेगी।

इस एक्सप्रेस का  ड्राइवर सिर्फ  हार्न बजाये   जा रहा है ,गाडी आगे बढ़ाना भूल गया है।  यह मोदी एक्सप्रेस

 विगत २६ मई को जहाँ थी, वह आज भी वहीँ  छुक-छुक कर  रही है !

       श्रीराम तिवारी
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें