मानाकि जर्जर है ये मुल्क,
और सदियों की खुमारी छाई है!
और सदियों की खुमारी छाई है!
किंतु ये कैसा इलाज कर रहे हो,
कि मुल्क की जान पै बन आई है ?
कि मुल्क की जान पै बन आई है ?
मझधार में डूब रही तुम्हारी कस्ती,
फिर भी तुम्हें सूझ रही ठिलवाई है!
फिर भी तुम्हें सूझ रही ठिलवाई है!
जुमलों वादों को बताते हो अपनी,
उपलब्धि-विकास! दुहाई है दुहाई है!!
उपलब्धि-विकास! दुहाई है दुहाई है!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें