जब मैं मरूंगा तो तू मेरे सपरिजनों से दुःख जताएगा! उनसे मिलने आएगा और तब मुझे पता भी नही चलेगा, तो यूं अभी आ ना,मुझ से मिलने।
-जब मेरी मृत्यु होगी तो तू मेरे सारे गुनाह माफ कर देगा, जिसका मुझे पता भी नही चलेगा, तो आज ही माफ कर दे ना।
-जब मेरी मृत्यु होगी तो तू मेरी कद्र करेगा,मेरे बारे में अच्छी अच्छी बातें कहेगा, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा,तो अभी आकर बोल ना!
-इसीलिए कहता हूं कि किसी और बेहतर वक्त का इंतजार मत कर! इंतजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें