सोमवार, 15 जुलाई 2024

"वितंडा'

 "वितंडा" शब्द पारिभाषिक शब्द है।इस शब्द का exact meaning मुझे विस्मृत हो गया है। मैंने इस शब्द का अर्थ "तर्कभाषा" पुस्तक में पढ़ा था।जल्प और वितंडा-दो गलत तरीकों से अपने पक्ष का मंडन करने का प्रयास शास्त्रार्थ के वे participants करते‌ थे जिनके ज्ञान की foundation कमजोर होती थी।

अभी न्यायालयों में वकील लोग अपने अपराधी client को जितवाने के लिए इन tactics का इस्तेमाल करते हैं। कुत्ते-बिल्ली जैसे लड़ते धर्माचार्य और पार्टियों के प्रवक्ताओं को टी वी चैनलों पर जो आप-हम देखते हैं,वे जल्प और वितंडा अधिकांशतः करते हैं। इन्हें दिखाना मतलब जहर परोसना।इन्हें देखना मतलब जहर खाना। मीडिया सबसे बड़ी गुनहगार है।सरकार के ही पक्ष को हमेशा येनकेनप्रकारेण सही सिद्ध करने वाली मीडिया और सरकारी पक्ष का हर समय विरोध करने वाली मीडिया-दोनों प्रजातंत्र के चेहरे पर बदनुमा दाग हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें