बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी.

 1. Octopus के तीन दिल होते हैं.

2. सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाजे करते हैं.
3. ब्लु वेहल एक साँस में 2000 गुबारो जितनी हवा खिचती है और बाहर निकालती है.
4. पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी.
5. कंगारु उल्टा नही चल सकते.
6. 1894 में जो सबसे पहला कैमरा बना था उससे आपको अपनी फोटो खीचने के लिए उसके सामने 8 घंटे तक बैठना पड़ेगा.
7. एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.
8. तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
9. सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.
10. विश्व में अभी भी 30 प्रतीशत लोग ऐसे है जिन्होंने कभी मोबाइल का प्रयोग नही किया.
11. शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता.
12. एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें