भारतीय जनता पार्टी की असीम अनुकम्पा से ,मोदी जी के राजनैतिक रणकौशल से और 'संघ' के आशीर्वाद से नए-नए मुख्यमंत्री बने -जून-पुराने बदनाम पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद का आकलन है कि:-
" कश्मीरी अलगाववादियों के , पाक प्रशिक्षित आतंकियों के और पाकिस्तानी सरकार के रहमोकरम से ही जम्मू और कश्मीर के चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए हैं।"
यदि मैं सांसद होता तो प्रश्न करता " [अ] क्या भारतीय चुनाव आयोग ने कश्मीर में चुनाव कराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान किया है ? यदि हाँ तो मुफ्ती की बकवास पर क्या कार्यवाही की गयी ? यदि मुफ्ती महाशय का कथन सही है तो केंद्र की मोदी सरकार अब कश्मीर घाटी से भारतीय सेनाओं को कब वापिस बुलाने जा रही है ? [ब] यदि नहीं तो मुफ्ती साहब की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए क्या किया जा रहा है ?[स ] भाजपा मेनिफेस्टो में उल्लेखित धारा ३७० का क्या हुआ ? [द ] झूंठे और पाखंडपूर्ण प्रचार से केंद्र में या किसी राज्य विशेष में भाजपा को सत्ता मिल जाने पर पार्टी का घोषणा पत्र पढ़ा जाता है या नहीं ?
श्रीराम तिवारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें