कुछ पुरातन और उपयोगी शिक्षाएं ;-
१- ये तीन चीजें कभी किसी का इन्तजार नहीं करतीं -समय ,मौत और ग्राहक !
२-ये तीन चीजें जीवन में एक बार ही मिलती हैं -माँ -बाप और जवानी !
४-इन तीनों का सदा सम्मान करो -जल ,जंगल और जमीन !
५-इन तीनों को ईश्वर से अधिक पूज्य मानों -माता-पिता और शिक्षक !
६ -ये तीन बातें हमेशा स्मरण रखो -कम खावो ,गम खावो ,नम जावो !
७-इन तीन को कभी छोटा नहीं समझो -कर्ज ,क्रोध और बीमारी !
८-इन तीन को हमेशा काबू में रखो -मन ,इन्द्रियाँ और शरीर !
९-ये तीन कभी वापिस नहीं लौटते -धनुष से छूटा तीर ,मुँह से निकला बोल और प्रमादसे निकला समय !
१० - ये तीनों बहुत पछताते हैं -डाल का चूका बन्दर ,आषाढ़ का चूका किसान और अखाड़े में चूका पहलवान !
११-समय ,सेहत और सम्बन्ध इन तीनों पर कीमत का लेबल नहीं लगा होता,जब हम इन्हें खो देते हैं तब उनकी कीमत का पता चलता है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें