मंगलवार, 19 मार्च 2024

काक: कृष्ण पिक : कृष्ण

 कुछ अनुभवी बुजुर्ग लोगों से सुना है कि *कम बोलने से बहुत सारे मसलें सुलझ जाते है,जीवन निरापद रहता है!

लेकिन आचार्य चाणक्य कह गए हैं कि :-
काक: कृष्ण पिक : कृष्ण ,कोभेद पिक काकयो?
बसंत समये शब्दै काक: काक : पिक: पिक:!!
मतलब जब तक मौन रहोगे कोयल भी कौआ नजर आएगी! और कौआ कोयल आभासित हो सकता है! किंतु बसंत आने पर वे चुप नही रह सकते इसलिए कौए की पोल खुल जाती है!
May be an image of 1 person, temple and text that says 'सुविचार 19 मार्च सम्मान सबका करें, ये आपके संस्कार है लेकिन अपने आत्मसम्मान का ध्यान रखना ये आपका अधिकार है श्रीराम तिवारी'
See insights
Boost a post
All reactions:
Jeebesh Kumar Sahoo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें