रविवार, 21 नवंबर 2010

...आ अब लौट चलें .......

अगम रास्ता -रात अँधेरी ,आ अब लौट चलें .
सहज स्वरूप पै परत मोह कि .तृष्णा मूंग दले .
जिस पथ बाजे मन -रन -भेरी ,शोषण वाण  चलें .
नहीं तहां शांति समता अनुशाशन ,स्वारथ गगन जले .
 विपथ्गमन  कर जीवन बीता ,अब क्या हाथ मले.
  कपटी क्रूर कुचली घेरे .मत जा सांझ ढले .
अगम रास्ता रात घनेरी आ अब लौट चलें .
+++ \====\======\=====\+++++
.
  कदाचित आये प्रलय तो रोकने का दम भी है .
हो रहा सत्य भी नीलाम,महफ़िल में हम भी हैं .
जख्म गैरों ने दिए तो इतराज  कम भी हैं
अपने भी  हो गए बधिक जिसका रंजो गम भी है
हो गईं राहेंभी खूंखार डूबती नैया मझधार .
मत कर हा -हा -कार .करुण क्रंदन चीत्कार .
सुबह का भूला न भूला गर लौटे सांझ ढले .
अगम रास्ता रात अँधेरी ,आ अब लौट चलें ....
          श्रीराम तिवारी ...........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें