सवाल :- राजनीति सेवा है या नौकरी? यदि सेवा है तो वेतन भत्ते क्यों, पेंशन क्यों और यदि नौकरी है तो CCS Conduct Rules लागू क्यों नहीं?
उत्तर :-राजनीति न नौकरी है और न सेवा, यह तो लोकतांत्रिक व्यवस्था की आवश्यक मशीनरी है!और यह राजनीति जनादेश पर डिपेंड है! देश चलाने के लिए कुछ चुनिंदा मेहनती और देशभक्त ,ईमानदार नेता चाहिये होते हैं! यदि वे दुहरा लाभ लेते हैं, तो यह अनुचित नहीं है! किंतु जो मक्कार हैं, रिश्वत खोर हैं , देशद्रोही हैं, उनको बरदास्त नही किया जाना चाहिए!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें