शंकराचार्यों से सवाल:-
सवाल नंबर १:- जब मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध के लाखों हिंदूओं को मारा,जबान हिन्दू लड़कियों को खलीफा के पास भेजता रहा,तब आप क्या कर रहे थे ?
सवाल नंबर २:- जब महमूद गज़नवी सोमनाथ को लूट रहा था, लाखों हिंदुओं का संहार कर रहा था, हिंदू युवतियों को अपने लुटेरे सिपाहियों को बलात्कार के लिये बांट रहा था, तदुपरांत उन्हें घसीट कर जबरन काबुल गजनी के बाजारों में बेच रहा था, तब आप कहां थे?
सवाल ४:-गौरी के गुलाम कुतुबुद्दीन ऐबक ने जब दिल्ली का *जय स्तंभ* कुतुब मीनार में तब्दील किया। अनेक हिंदू जैन बौद्ध मंदिर तोड़कर जब मस्जिदों को तामीर किया, तब तथाकथित हिंदू धर्मध्वज, ध्वजवाहक आप चारों शंकराचार्य क्या कर रहे थे?
सवाल ५:-अलाउद्दीन खिलजी का खूंखार सेनापति मलिक काफूर जब सारे दक्षिण भारत को रोंदकर देवगिरि, मदुराई, तंजावूर, बीजापुर गोलकुंडा,विजयनगर और आंध्र को ध्वस्त कर रहा था,तब आप चारों परम पूज्य शंकराचार्य क्या कर रहे थे?
सवाल६:-बख्त्यार खिलजी जब नालंदा विश्वविद्यालय और वहां के तत्कालीन अति महत्वपूर्ण पुस्तकालय जला रहा था, विहार बंगाल और उड़ीसा में हिंदुओं को चुन चुनकर मार रहा था, तब आप कहां थे?
सवाल७:-बाबर का मामूली पिद्दा मीर बांकी जब अवध को रोंदकर अयोध्या में नरसंहार करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र का मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद में तब्दील कर रहा था, तब आप चारों शंकराचार्यो ने भारत और हिंदुओं को बचाने के लिये क्या उपक्रम किया?
सवाल ८:- जब जिन्ना और अन्य इस्लामिक तत्व अंगेजों से मिलकर भारत विभाजन की क्रूर पट कथा लिख रहे थे, पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में साम्प्रदायिक मार काट मची थी, जब "डायरेक्ट एक्शन " का शोर मच रहा था, जब भारत विभाजन हो रहा था, लहू की कीमत पर देश का बटवारा हो रहा था, तब आप चारों शंकराचार्य क्या कर रहे थे?
सवाल ९:- धर्मनिरपेक्षता के बहाने आजाद भारत का जो पहला शिक्षा मंत्री बनाया गया, उस मौलाना ने केवल वक्फ बोर्डों को मजबूत कराया, मदरसों पर जोर देने और लुटेरे हत्यारे मुगलों का इतिहास पढ़ाने का शर्मनाक काम किया । जब 'ग' गणेश का छोड़कर-'ग' गधे का* पढ़ाया जाने लगा, तब आप संस्कृत के प्रकांड पंडित और देवनागरी रक्षक चारों शंकराचार्य क्या कर रहे थे?
सवाल १०:-आडवानी की रथयात्रा और बाबरी ढांचा विध्वंस के दौरान कारसेवकों पर दागी जा रही गोलियों की बौछार और हजारों निर्दोष लोगों पर लादे गये मुकदमों के दौरान आप कहां थे?रेल (गोधरा) में कारसेवकों को जब जिंदा जलाया जा रहा था, तब आप चारों शंकराचार्यो ने संकटग्रस्त हिंदू समाज और गद्दारों से पीड़ित भारत के लिये क्या किया?
नोट:- स्मरण रहे कि आठवीं शताब्दी में *आदि शंकराचार्य *द्वारा चारों पीठ की स्थापना के बाद, से ही इन चारों शंकराचार्यों में कभी एकता नही रही। अपने अपने वर्चुअल श्रेष्ठता के अंहकार के वशीभूत ये चारों शंकराचार्य डेढ़ हजार साल में पहली बार एकजुट हुए हैं, वो भी सिर्फ अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर में भगवान् "श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा" कार्यक्रम का विरोध करने के लिए।#PMNarendramodi
See insights
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें