२६ नवमबर-१८७० को जन्में डॉ सर हरिसिंह गौर भारत के महान दानवीर ,शिक्षाविद, लेखक ,दार्शनिक ,विधिवेत्ता ,कवि,उत्कृष्ट विधायक ,दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति , नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सागर विश्वविद्यालय [सम्प्रति डॉ हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी] के संस्थापक कुलपति रहे। आपने एमए ,एलएलडी,डीसीएल,डीलिट एवं वार-एक्ट-लॉ जैसी दर्जनों उपाधियाँ अपनी मेधा शक्ति से अर्जित के अनेकों कीर्तिमान स्थापित किये थे। उन्होंने वकालत के पेशे से अर्जित अपनी जीवन भर की कमाई से सागर विश्वविद्यालय का निर्माण कराया। उनके द्वारा १८ जुलाई १९४६ को यूटीडी ऑफ़ सागर में विश्वस्तरीय पाठ्यक्रमों का समावेश कराया गया एवं एशिया का सबसे बड़ा उन्नत पुस्तकालय भी स्थापित किया गया । उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ! श्रीराम तिवारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें