बुधवार, 9 नवंबर 2022

उसे सूली पर लटका आया हूँ

अपना विवेक ताक़ पर रख आया हूँ

दिल चट्टान तले दबा आया हूँ
जी, धुंध में खो दी हैं आँखें
संवेदना तार पर सुखा आया हूँ
जी, सत्य की औक़ात ही क्या है
उसे सूली पर लटका आया हूँ
जी, जीवित हूँ औरों की तरह
इंसानियत दफ़्न कर आया हूँ !

ख्वाहिशों से नहीं गिरते फूल झोली में,
कर्म की शाख को भी हिलाना पड़ता है।
मात्र अंधेरे को कोसने से कुछ नहीं होता,
दिया अपने हिस्से का खुद जलाना पडता है।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें