सीरिया में जहरीले रासायनिक हमले में मारे गए हजारों निर्दोषों के प्रति शोक संवेदना स्वरूप दुनिया के तमाम शांति कामी एक्टिविस्ट से अनुरोध है कि सीरिया में हो रहे नर-संहार को रोकने के लिए दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करे . सीरिया की आवाम को चाहिए कि शांतिपूर्ण तरीकों से अपने रोष का इजहार करे . सत्तारूढ़ सैनिक सरकार और भूतपूर्व राष्ट्रपति असद को भी इस अवसर पर कोई ऐंसी हरकत नहीं करना चाहिए कि सीरिया गृह युद्ध की आग में बर्बाद हो जाए ….
श्रीराम तिवारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें