बुधवार, 23 अक्टूबर 2024

रिश्वतखोरों का उत्थान देख ले !

 कैसा है शमशान देख ले !!

जलता पख्तुनिस्तान देख ले !!
अगर देखना है मुर्दे को !!
जिंदा पाकिस्तान देख ले !!
सर्वनाश कर रहा कौम का!!
हर आतंकी नादान देख ले !!
पोर अंगूठा टिका टिकाकर!!
वकील कोई बेईमान देख ले !!
घावों में हैं नमक रगड़ते !!
मुंगेरी खालिस्तान देख ले !!
* सनातन* विरोधी लंपट झूठे !!
सपा,द्रमुक ममता बेइमान देख ले !!
कुर्की की डिक्री पे अंकित !!
गिरता हुआ मकान देख ले !!
जिसको सम्मन मिला कचहरी से।।
वह अधिग्रहण फरमान देख ले !!
अखवारी विज्ञापन सब झूँठे!!
रिश्वतखोरों का उत्थान देख ले !!
क्या घूमता है तू विदेश में ?
गौर से अपना हिंदुस्तान देख ले!!
:-श्रीराम तिवारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें