शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2024

हमें ये सीख मिल गई कि

  अल्लाह के नाम पर “

ट्रेन से यात्रा करते समय एक भिखारी मेरे मित्र के पास आया और बोला.... "अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बाबा"
मित्र ने नजर उठा कर निर्विकार भाव से उसे देखा और बोला .... "मैं अल्लाह को नहीं मानता" तो क्यों दे दूँ ?
उसने घुरकर मेरे मित्र को देखा.. तो....उसके बाद मित्र ने उसे प्रस्ताव दिया कि....
तुम "भगवान राम" के नाम पर मांगो तो मैं तुम्हें 10 रुपया दूँगा!
इस पर वो मेरे मित्र का मुँह ताकने लगा और ट्रेन के आसपास के लोग भी कौतूहल से हमें देखने लगे.
फिर, मित्र ने अपने प्रस्ताव को और अधिक आकर्षक बनाते हुए कहा कि.... अगर वो भगवान राम के नाम पर मांगेगा तो मैं उसे "50 रुपया" दूँगा.
लेकिन, वो भिखारी इसके लिए तैयार नहीं हुआ और भुनभुनाते हुए चला गया
और, मेरा मित्र भी मन ही मन "उसकी कट्टरता को भांपकर, पेपर पढ़ने लगा.
लेकिन, इस घटना से हमें ये सीख मिल गई कि....
एक भिखारी जिसके पास खाने को कुछ नहीं है और भीख मांगकर अपना जीवन-यापन करता है, वो भी
"धन के कारण, अपने धर्म से समझौता"
नहीं करता है !
तो क्या हम हिन्दू एक भिखारी से भी ज्यादा गए-बीते हैं ?
.... जो अपने निजी स्वार्थ (धन अथवा पद) की लालच में अपने धर्म से गद्दारी करने व सेक्यूलर बनने को हमेशा एक पैर पर खड़े रहते हैं !
See insights
Boost a post
All reactions:
Akshat Tiwari, Mukesh Choubey Mahabali and 10 others

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें