बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

भयावह तस्वीर

 सबको मालूम है कि पाकिस्तान,अफगानिस्तान बांग्ला देश में हिंदुओं का कितना कत्लेआम हुआ है ! अब वहां नाम मात्र के हिन्दू बचे हैं।जो बचे हैं उनके कुशल मंगल की कोई गारंटी नही कि वे इस्लामिक आतंकवाद के खूनी जबड़े से बच पाएंगे!

दुनिया भर में दारुल हरम के दायरे में हिंदुओं, यहूदियों और ईसाई यों के पूजास्थल ढहाये जा रहे हैं! काफिरों के नाम से मुस्लिम युवाओं को बरगलाया जा रही है।भारत के कश्मीर, बंगाल तथा केरल में हिंदुओं को हर तरह से टारगेट किया जा रहा है! पश्चिम यूपी तथा महाराष्ट्र के नक्सली इलाकों में मोदी सरकार हिंदुओं की रक्षा करने में विफल रही है!
जबसे हमास ने इजराइल पर मिसाइलें और बम दागे हैं,तबसे भारत का संपूर्ण विपक्ष उन्हीं हमास आतंकियों के साथ खड़ा खड़ा दिख रहा है।उधर पूरा बर्बर इस्लामिक वर्ल्ड इजराइल के खिलाफ खड़ा है। इन सब भयावह तस्वीरों के बावजूद भारत में धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे का राजनैतिक अरण्यरोदन जारी है!
See insights
Boost a post
All reactions:
You, Drsuresh Mundra and अविनाश खाडिलकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें