शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

दीवार गिराने में बहुत देर लगी.

 पर्दा आंखों से हटाने में बहुत देर लगी!

हमें दुनिया नज़र आने में बहुत देर लगी!!
नज़र आताहै जो वैसा,नहींहोता कोई शख्स,
खुद को यह बात बताने में बहुत देर लगी!
एक दीवार उठाई थी बड़ी उजलत में,
वही दीवार गिराने में बहुत देर लगी!!
आग ही आग थी और लोग बहुत चारोंतरफ,
अपना तो ध्यान ही आने में बहुत देर लगी !
जिस तरह हम कभी होना ही नहीं चाहते थे ,
खुद को फिर वैसा बनाने में बहुत देर लगी!!
पर्दा आंखों से हटाने में बहुत देर लगी
हमें दुनिया नज़र आने में बहुत देर लगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें