गुरुवार, 21 नवंबर 2019

सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज किसी बेहतर अस्पताल में सरकार की ओर से अवश्य होना चाहिये!

माननीय कमलनाथ जी,
लोकप्रिय-मुख्यमंत्री,मध्यप्रदेश
नमस्कार!
मान्यवर,
आपको भलीभाँति विदित है कि इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों/बुरी तरह घायल होने वालों की संख्या चरम पर है!आजकल तमाम सड़कों पर पशुओं का डेरा है ! यूपी की तरह ही हमारा मध्यप्रदेश भी सड़क दुर्घटनाओं की भयावह स्थिति में पहुँच चुका है!
यदि किसी शहर की सड़कों पर फुटपाथ नही है,तो इसके लिये सरकार और स्थानीय निकाय ही जिम्मेदार हैं!यदि कहीं फुटपाथ हैं भी तो वे अतिक्रमित हो चुके है,इस स्थिति के लिये प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारें जिम्मेदार हैं!पर्यावरण को ध्यान में रखकर आज कोई बंदा यदि सड़क पर पैदल चलना भी चाहे तो सवाल उठता है कि वह क्या करे कहाँ चले?
इन हालात् में मेरा विनम्र सुझाव है कि यदि कोई तेज गति वाहन पद यात्री को कुचल जाता है,तो फौरन दिवंगत के परिवार की मदद सरकार को करना चाहिये !दिवंगत के आश्रितों को मदद और सड़क दुर्घटना में घायल का 100% इलाज किसी बेहतर अस्पताल में सरकार की ओर से अवश्य होना चाहिये!
यह जबाबदेही भी तय की जाए कि फुटपाथ अतिक्रमण होने के लिये और फुटपाथ नही होने के लिये और सकरी सड़कों के लिये कौन कसूरवार है?
पुनश्च जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ,
आपका शुभेच्छु
श्रीराम तिवारी,इंदौर मध्यप्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें