शनिवार, 23 नवंबर 2019

हम बिना पौधा रोपे ही गड्ढे भर रहे हैं

सड़क किनारे दो मजदूर पौधा रोपण कर रहे थे। एक मजदूर गढ्ढे खोदे जा रहा था और दूसरा मजदूर बिना पौधा लगाए ही गढ्ढों को वापिस भरता जा रहा था। कौतूहलवश किसी राहगीर ने पूँछा - भाई यह क्या कर रहे हो ? मजदूरों का जबाब मिला - पौधा रोपण कर रहे हैं। राहगीर ने फिर पूंछा -किन्तु पौधे तो कहीं भी नजर नहीं आ रहे ?
पहले वाले मजदूर ने बताया-नगरनिगम ने सड़क किनारे पौधा रोपण की योजना चलाई है। ओवरसियर साहब ने इस साईट पर तीन मजदूरों को काम पर भेजा है । पौधा रोपण की जिम्मेदारी जिस मजदूर को दी गयी है , उसे आज बड़े साहब [चीफ इंजीनियर] की मेडम ने बंगले पर साफ़-सफाई के लिए बुलाया लिया है। मेरा काम सिर्फ गड्ढा खोदना है ,सो मैं खोदे जा रहा हूँ। मेरे इस दूसरे साथी का काम गड्ढे भरना है अतः बिना पौधा रोपे ही ये गड्ढे भरे जा रहा है। हम तीनों को जो अलग-अलग काम दिया गया है, यदि हम उसमें कुछ फेर-बदल करते हैं तो 'साहब लोग' हमें सस्सपेंड कर देंगे ! हम  

1 टिप्पणी: