अमर रहे यह वतन हमारा,सारे जग का सम्मान करे।
संकट से हम बिचलित न हों, सुख में न अभिमान करें।।
राष्ट के जो अवरोधक आएं,उनका सफल निदान करें।
हों स्वस्थ निरोगी मनुज सभी,गौधन का भी सम्मान करें।।
तन मन बचन कर्म से हम सब,मातृभूमि के काम करें ।
हो सस्ता सुलभ इलाज सभी का,ऐसा कुछ इंतजाम करें।।
हो शक्तिशाली वतन हमारा,हम जग का कल्याण करें ।
जगके हिंसक आतंकी जितने,परमेनेंट इंतजाम करें ।।
निर्धन मजूर किसानों के मिलकर सारे दुःख संताप हरें।
राष्ट्र के जो अवरोधक हैं ,उन सबका निपट निदान करें।।
:-श्रीराम तिवारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें