Ultimate Results: नाना की हाथी वाली तस्वीर के कमेंट में आदरणीय Balbhadra Mishra जी ने नाना का एक ऐतिहासिक फोटो डाला था। संभवतः ये स्थापना के समय का उनका पहला फोटो था। ये फोटो ब्लर ही खींचा गया था। इसकी कोई अन्य कॉपी नहीं थी। इस फोटो को revive करने में दो दिन का समय लगा। Akshat Tiwari ने इसमें काफी मदद की, लेकिन नतीजा दिल खुश करने वाला है। #AI नाना के फेस को तो ले आया लेकिन कर्फ्यू वाली माता रानी की मूर्ति पूरी तरह ब्लर थी, लिहाजा उनके नए रूप को यहां लगाया है। पर ये कीमती फोटो अब पोस्टर साइज प्रिंट के लिए तैयार है। इसमें AI generated दो ऐप्स और #photoshop की भी मदद ली गई है। बीते दौर की कुछ तस्वीरें भी आज के दौर की रोज खींची जाने वाली हजारों तस्वीरों से बहुत कीमती है क्योंकि बीता दौर नही आता बस यादों में रहता है। समीक्षा के लिए original और revived दोनों तस्वीरें साझा कर रहा हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें