खुश रहना है तो, अधिक ध्यान उस चीज पर दें,*
*जो आप के पास है,...*
*उस पर नहीं, जो दूसरों के पास है.
*आप "शौक़" से निकालिए "नुक़्स" मेरे* *क़िरदार में...!!*
_*और,"विश्वास" पहाड़ों में से भी रास्ते का निर्माण करता है..!!*_
*हालात और निर्णय का सम्बन्ध परस्पर बहुत गहरा होता है।*
*बहुत से हालात निर्णय के कारण होते है.....*
*बहुत से निर्णय हालात के कारण होते है..........
*जिंदगी बहुत हल्की है*
*बोझ तो*
*सारी ख्वाहिशों का है* *इंसान “जन्म” के दो “वर्ष” बाद बोलना” सीख जाता है*
*लेकिन “बोलना” क्या है ये “सीखने” मैं पूरा “जन्म” लग जाता है।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें