बिजली संकट बढ़ चला,अफसर भये मक्कार!
अधिभारों के नाम पर,लूट रही सरकार।!
अधिभारों के नाम पर,लूट रही सरकार।!
भारतवर्ष में बढ़ रहे,हिंसा रेप व्यभिचार।
अर्से से कश्मीर में, रुका न गोली बार।।
अर्से से कश्मीर में, रुका न गोली बार।।
डीजल पैट्रोल महँगे हुए,कीमत बढ़ी अपार।
अच्छे दिन कब आएंगे ,जनता करे पुकार।।
अच्छे दिन कब आएंगे ,जनता करे पुकार।।
वादों जुमलों का भरा,जैसे मेला कुम्भ!
जो सेवक थे राम के, हो गये शुंभ निशुंभ!!
जो सेवक थे राम के, हो गये शुंभ निशुंभ!!