गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017

बहिन जी की धर्म परिवर्तन की धमकी के निहितार्थ !

बहिन मायावती जी जबसे चुनावों में बुरी तरह हारी हैं तबसे न केवल वे ,न केवल उनकी पार्टी वसपा, अपितु मनुवाद ,ब्राह्मणवाद के उनके जुमले और तिलक तराजू ,तलवार वाले उनके घिसे पिटे नारे भी नीरस हो चले हैं। कुल मिलाकर इन दिनों उनकी पार्टी का अश्व राजनीतिक के बियाबान में भटक रहा है। वे अभी मानसिक रूप से बिलकुल खाली हैं।उनमें इतना भी साहस नहीं बचा कि मजूरों,किसानों की राष्ट्रव्यापी उद्घोष से अपनी संगति बिठा सकें। श्री शरद यादव ,देवेंद्र यादव और वामपंथी जनवादी कतारों के एकता अभियान उर्फ़ 'सांझी विरासत' का हिस्सा बन सकें ! वे केवल गाहे बगाहे एक जुमला उछाल देतीं हैं 'भाजपा सुधर जाए वरना मैं बौद्ध हो जाऊँगी !'
बहिन जी की इस धमकी के निहतार्थ क्या हैं ?क्या उन्होंने माल लिया कि एकमात्र भाजपा और संघ परिवार ही सारे हिंन्दू समाज की ठेकेदार है ? क्या वे मानती हैं कि भाजपा या संघ परिवार को हिन्दू धर्म की बाकई कोई फ़िक्र है ? और भाजपा के सुधर जाने से बहिनजी का क्या अभिप्राय है ? क्या गंगा में डुबकी लगा लेने से गधा घोडा हो सकता है ?क्या पीपल पर हग देने से कौआ हंस हो जाता है ? यदि नहीं तो बहिन जी ने कैसे मान लिया कि उनकी धमकी से भाजपा और संघ परिवार फासीवाद छोड़कर,धर्मोन्माद छोड़कर ,शांति की राह चल देंगे ?
वैसे भी मायावती की धमकी के निहतार्थ  कुछ इस तरह हैं कि जैसे कोई अपने शत्रु से युद्ध भूमि में कहे कि 'मुझ पर हथियार चलाना रोको वरना मैं घर जाकर पॉवभर रबड़ी खा लूँगी !'
क्या बहिन जी के बौद्ध धर्म अपनाने से भाजपा को कोई खतरा है ? क्या बहिन जी के बौद्ध हो जाने से हिन्दू समाज को या धर्म मजह्ब की राजनीति करने वालों को कोई खतरा है ? यदि नहीं तो फिर बहिन जी की धमकी के मायने क्या ?बौद्ध हो जाना न तो कोई निंदनीय कार्य है और न ही बौद्ध होना इतना आसान है !बौद्ध  होना याने बुद्ध की शरण में जाना ! 'बुद्धं शरणम गच्छामि '!अर्थात संसार के मायामोह से मुक्त होकर ,राजनीति से मुक्त होकर शुध्द प्रेमानंद परम कारुणिक महात्मा बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग पर चल देना ! क्या बहिन जी बौद्ध भिक्षुणी बनने को तैयार हैं ? यदि हाँ तो वे जगत पूज्य हो सकती हैं ,किन्तु यदि वे केवल कुछ दलितों के साथ धर्म परिवर्तन का नाटक कर अपनी मरणासन्न राजनीती को पुनर्जीवित करना चाहती हैं तो यह महात्मा बुद्ध का और बाबा साहिब अम्बेडकर का अपमान है ! मायावती  को यदि बुद्ध और अम्बेडकर में जरा भी श्रद्धा है तो संसार से विरक्त होकर ,राजनीति को लात मारकर धम्म पद पर प्रतिष्ठित होकर दिखाएं !  बहिन जी की धर्म परिवर्तन की धमकी के निहितार्थ शुध्द सात्विक नहीं हैं !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें