इन पंक्तियों के पोस्ट किये जाने से आगामी 25 साल तक यदि मोदीवादी भाजपा का शासन बना रहा तो उस समय कुछ इस तरह की धार्मिक कहानियों का जन्म होगा -
सूत जी बोले - हे मुनियों, मैं आपसे तीनों लोकों में विख्यात श्री नरेन्द्र मोदीजी और उनके कृपा पात्र अमित शाह तथा गुरु गोरखनाथ जी के परम भक्त योगी आदित्यनाथ के प्रवल प्रताप का माहात्म्य फिर से कहता हूँ ध्यान लगाकर सुनो !
राजीव गांधी की हत्या के उपरान्त कांग्रेस की विदेशी मूल की विवश अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने भावावेश में एक ऐसे बुजुर्ग अर्थशास्त्री को सत्ता सौप दी,जो अपनी जटाओं को पगड़ी में समेट कर रखते थे! उसके मनमोहिनी स्वरूप ने जनता को ऐसा रिझाया की 2g 3g 4g जैसे घोटाले हो गए और जनता सोती ही रह गयी..!
परन्तु उसी भारत भूमि में अन्ना हजारे और बाबा रामदेव जैसे संत यह घोर अन्याय देखकर अत्यंत विचलित हो उठे, उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर घोर तपस्या की,...............!
रामदेव ने सलवार पहनकर ऐसी कठोर तपस्या की थी क़ि उनकी एक आँख अधिक चलने लगी! किंतु अन्ना महाराज की तपस्या का फल अरविंद केजरीवाल नामक उनका कपटी शिष्य, मनीष सिसोदिया,किरण वेदी,सत्येंद्र जैन नामक यक्ष_ यक्षिणी ले उड़े! इस कथा को हम बाद में कहेंगे !अभी तो ओम् नमो नरेंद्राय नम : की कथा कहनी है सो सुनो .......................।
सत्ता की अटल आडवानी आराधना और संघ की कठोर तपस्या से कारपोरेट खजांची अडानी अंबानी अत्यधिक प्रसन्न हुए- प्रकट होकर बोले कहो वत्स क्या मांगते हो?
अन्ना महाराज तो लोकपाल ही मागते रहे,किंतु बाबा रामदेव ने कहा कि हे महानतम् धन्नासेठो- इस मनमोहनी यूपैया अत्याचारों से भारतवर्ष की जनता को बचाओ प्रभु!यह तो राजमाता सोनिया के साथ मिलकर भय भूख और भ्र्ष्टाचार को इस पुण्य भूमि को बढ़ाये जा रहा है...............!
मॉडर्न पूंजीवादी भगवानों ने कहा- हे कलियुगी पूंजीवादी संतो-हम तुम्हारे कष्टों का निवारण नही कर सकते,किंतु भारत वर्षे,गुजरात प्रांते,गांधी नगर धामे,चीफ मिनिस्टरम,श्री नरेन्द्र मोदीजी बैठे हुए हैं,वे ही इस कलिकाल में कल्कि अवतार हैं! उनके बारे में फ्रांस देश के नास्ट्रेदमस नामक ज्योतिषी भी लिख गए हैं .........अब वो ही इस जनता का दुःख दर्द दूर करेंगे!
ऐसे आप्त वचन सुनते ही रामदेव और अन्ना महाराज का मन मयूरा नाच उठा !उन दोनों ने भारत की कोटि कोटि जनता में यह शुभ समाचार पुहंचा दिया, जनता ख़ुशी से पागल हो उठी! 70 सालो का अन्धकार जो आँखों में छाया हुआ था ,नरेन्द्र मोदी नामक दिये के प्रकाश से पल में हट गया और चारों ओर हर हर मोदी मोदी घर घर मोदी की महा आरती प्रारंभ!
किंतु शैतान को और आसुरी शक्तियों को यह उजाला रास नही आया सो पहले तो उन्होंने किसान आंदोलन के बहाने लाल किले पर हमला कर दिया,और इससे पहले कि किसान शांत हो पाते,कोरोना नामक महामारी ने पूरी मानवता पर हमला बोल दिया !
चूंकि भाजपा के लिये बंगाल सहित कई राज्यों के चुनाव बहुत जरूरी थे,अत: उसके बड़े नेता- धन बल बुधिबल तथा बाहुबल से चुनाव जीतने में लगे रहे! नतीजे में माया मिली न राम ! बंगाल में अराजक त्रणमूल फिर जीत गई! गनीमत रही कि यूपी के महात्मा योगी आदित्यनाथ ने न केवल लोकसभा,न केवल,विधान सभा में विजय का एकछत्र झंडा गाड़ दिया! योगीजीका भविष्य उज्जवल है, और उनके कारण न केवल यूपी का बल्कि अखंड भारत का और पूरी धरती का भविष्य उज्ज्वल है! उनका महात्म्य *योगी पुराण*में अलग से कहा जाएगा!
दुनिया में जब कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे विश्व को गिरफ्त में ले लिया। जब वैक्सीन,आक्सीजन रेमडेसिवर और दवाओं के बिना जनता हाहाकार कर रही थी, तब श्री नरेंद्र मोदी ने फॉरमेस्टिकल कंपनियों को सोते से जगाया, मेडीकल सेक्टर को चाक चौबंद किया।यदि वे यह नही साधते और बैक्सीन का डबल डोज मुफ्त लगवाने की व्यवस्था नही करते तो भारत आधी आबादी समाप्त हो जाती!
जब रूस यूक्रेन युद्ध के कारण सारी दुनिया का बजट गड़बड़ा गया,तब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी एस जयशंकर ने बड़ी चतुराई से अमरीकी प्रतिबंध के बावजूद लाखों गैलन रूसी क्रूडआयल आयात कर डाला! भारत में पेट्रोलियम उत्पादों का सरप्लस स्टाक तैयार कराया! जब समस्त यूरोप में ईधन गैस और पेट्रोल के लिए हाहाकार मचा,तब भारत ने अपना रिफाइंड स्टाक निर्यात कर भरपूर विदेशी मुद्रा कमाकर भारत की वित्तीय स्थिति को मजबूत किया!
जब मारीशस,श्रीलंका,बंगलादेश,नैपाल को पेट्रोल की जरुरत पड़ी,तब भारत ने उनकी मदद की !पाकिस्तान ने भारत से दुश्मनी करके कई मौको पर भारत से वाणिज्यिक व्यवसाय ठप्प कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी ! यदि मूर्ख पाकिस्तान आतंकवाद बंद कर देता, भारत से दोस्ती करके चलता तो दोनों पड़ोसी मुल्क यूरोप अमरीका चीन के मुहताज नही होते!
नरेंद्र मोदी के कार्य काल में कितने हाई वे रोड, कितने एक्सप्रेस रोड बने? कितने पुल बने? कितने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चलाये गये?कितने सिचाई साधन बने? कितने बुजुर्गों के खातों में, कितने किसानों के खातों में,रुपया पहुंचा? कितने गरीबों के मकान बने ?ये आंकड़े आप कभी भी कहीं भी गूगल सर्च इंजन पर देख सकते हैं!
मोदी सरकार के प्रयासों से भारत हर छेत्र में तरक्की करता रहा! तीनों सेनाओं को मजबूती मिली,गरीबोंको सालों मुफ्त खाद्यान्न मिलता रहा, कृषि क्षेत्र में गेहूं,चावल,चाय,सब्जियों का रिकार्ड उत्पादन बढ़ा।खेलों में, शिक्षा में और अंतरिक्ष में भारत काफी आगे बढ़ता रहा !
किंतु भाजपा की प्रांतीय सरकारों में कुछ कमियाँ रहीं,जिसकी बजह से कांग्रेस सहित तमाम थकेले हरल्ले दलों को बीच बीच में चुनावी संजीवनी मिलती रही।दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, कर्नाटक में नरेंद्र मोदी की पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा!
भाजपा में क्या खामियां थीं? वही जो कांग्रेस में ७० सालतक रहीं!वही भ्रष्टाचार,भाई भतीजावाद कमीशनखोरी, रिश्वतखोरी, मेंहगाई, वेरोजगारी और LPG की नव्य पूंजीवाद परस्त नीतियां जो मनमोहनसिंह ने लाग की थी,जिनसे यूपीए के काल में जनता परेशान रही!
किंतु मोदी जी ने आतंकवाद,अलगाव,राष्ट्रवाद जैसे बड़े मुद्दों पर भारत की जनता को जोड़ा! पूरी भाजपा और संघ परिवार नरेंद्र मोदी के साथ जुडे रहे!अत: तमाम विरोधों के बावजूद, केंद्र में भाजपा की सरकार 25 साल तक अनवरत शासन करती रही! भारत ताकतवर होकर महाशक्ति बनता चला गया और जनता पहले से भी ज्यादा खुश हाल होती चली गई!
इति श्री श्रीराम तिवारी विरचित जम्बूद्वीपे, आर्यावर्ते,भारतवर्षे,लोकतंत्रात्मक धर्मनिरपेक्ष गणत्रांत्रिक राष्ट्रे, यशस्वी नरेंद्र दामोदरदास मोदी कालेन भारत कथायाम् अध्याय: समाप्त! ओम् नमो! ओम् भारतवर्षाय नमः, ओम् दिल्लीश्वराय नमः, ओम् नरेंद्राय नम:.. जय श्रीराम नमः,जय हिंद जय महाकालेश्वराय नमः।
See insights