शुक्रवार, 25 जून 2010
आशियाँ होगा ज़रूर .
आज तो है रात काली ;कल सुबह होगी ज़रूर .ईश का क्या दोष इसमें ;कुछ हमारा भी कसूर ।
हरतरफ मातम यहाँ आज क्यों पसरा हुआ .स्वाधीनता के स्वप्न क्यों हो गए सब चूर चूर ।
मुश्किलों का सामना कल तक तो मिलकर ही किया;आज फिर क्यों एकता कोसों हुई है दूर दूर ।
ज़ुल्मतों के दौर को खाद पानी दे रहे ;अमराइयां सूनी पडी ,आसमान छूते खजूर ।
निर्धनों की बस्तियों में आफतों के जलजले ;धर्म के कानों भनक ;थोरी तो होगी ज़रूर ।
आज तो है तंगहाली फान्ककस्ती की फिजा ;कल किसी भी भोर में ,किलकारियां होंगी जरुर ।
मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढ़ो ;कल किसी भी मोड़ पर आशियाँ होगा जरुर ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Tha jhopadi me veeran andhera, mahalon se izazat lekar nikli hai roshni, jhopadi me rahkar sochta tha asman ki, har gareeb insan apni manzil paega zaroor.....Sudhir Dutt Sharma (Jai Shiv)
जवाब देंहटाएं