मज़हबी अंधश्रद्धा अथवा धार्मिक आस्था मूल रूप से एक अवधारणा ही है। आपके लिए कोई धर्म या मजहब इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है,क्योंकि आप उस धर्म /मजहब के मानने वाले कुटुंब /खानदान में पैदा हुए हैं ! इसी तरह देशभक्ति भी मूलरूप से एक अवधारणा ही है कि आपको कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा लगता है क्योंकि आप उस देश में पैदा हुए हैं !इसके बरक्स मार्क्सवादी दर्शन और प्राचीन भारत का 'वसुधैव कुटुंबकम' का सिद्धांत उच्चतर अंतर्राष्टीयतावाद की पैरवी करते हैं !
एक खाते पीते सम्पन्न राष्ट्रवादी और बुर्जुवा व्यक्ति का यह कहना उचित है कि ,"चूँकि मैं भारतीय हूँ इसलिए भारत मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ है और यदि मैं यदि चीन ,पाकिस्तान या कहीं किसी अन्य देश में जन्मता तो वह राष्ट्र मेरे लिए श्रेष्ठ होता''! इसी तरह कोई भी सनातनी हिन्दू,बौद्ध,जैन,ब्राह्मण,ठाकुर,बनिया या कोई भी जाति, गोत्र ,खाप का व्यक्ति यह कह सकता है कि 'मैं अमुक कुल में जन्म हूँ इसलिए वह धर्म और जाति मुझे गर्व करने का आधार प्रदान करते हैं।'इसी तरह मुस्लिम, सिख, ईसाई,यहूदी और पारसी इत्यादि भी इस धर्म जाति गोत्र की मानसिक संकीर्णता के मारे हैं ! इस मानवकृत व्याधि याने अंध-धार्मिकता और अंध -राष्ट्रवाद से सिर्फ सच्चे योगी अथवा सच्चे कम्युनिस्ट ही मुक्त हुआ करते हैं। खेद की बात है कि समकालीन दौर में वर्तमान नकली योगी जहाँ धर्मान्धता और साम्प्रदायिकता में आकंठ डूबे हैं ,वहीं चीनी कम्युनिस्ट नेता अंतर्राष्टीयतावाद को लतियाकर साम्राज्य्वाद और नस्लवाद को तरजीह दे रहे हैं !
एक खाते पीते सम्पन्न राष्ट्रवादी और बुर्जुवा व्यक्ति का यह कहना उचित है कि ,"चूँकि मैं भारतीय हूँ इसलिए भारत मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ है और यदि मैं यदि चीन ,पाकिस्तान या कहीं किसी अन्य देश में जन्मता तो वह राष्ट्र मेरे लिए श्रेष्ठ होता''! इसी तरह कोई भी सनातनी हिन्दू,बौद्ध,जैन,ब्राह्मण,ठाकुर,बनिया या कोई भी जाति, गोत्र ,खाप का व्यक्ति यह कह सकता है कि 'मैं अमुक कुल में जन्म हूँ इसलिए वह धर्म और जाति मुझे गर्व करने का आधार प्रदान करते हैं।'इसी तरह मुस्लिम, सिख, ईसाई,यहूदी और पारसी इत्यादि भी इस धर्म जाति गोत्र की मानसिक संकीर्णता के मारे हैं ! इस मानवकृत व्याधि याने अंध-धार्मिकता और अंध -राष्ट्रवाद से सिर्फ सच्चे योगी अथवा सच्चे कम्युनिस्ट ही मुक्त हुआ करते हैं। खेद की बात है कि समकालीन दौर में वर्तमान नकली योगी जहाँ धर्मान्धता और साम्प्रदायिकता में आकंठ डूबे हैं ,वहीं चीनी कम्युनिस्ट नेता अंतर्राष्टीयतावाद को लतियाकर साम्राज्य्वाद और नस्लवाद को तरजीह दे रहे हैं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें