इंदौर दिनांक 22/12/2012
मंच पर {बाएं से दायें } श्रीराम तिवारी ,श्री कैलाश विजयवर्गीय [उद्योग टेक्नालोजी मंत्री,मध्यप्रदेश सरकार] श्री श्रीवर्धन त्रिवेदी[सनसनी स्टार],प्रो मानसिंह परमार [विभागाध्यक्ष -जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन ,देवी अहिल्या विश्वविद्द्यालय,इंदौर]
' इंदौर प्रेस क्लब' सभागार में देश के ,प्रदेश के और इंदौर शहर के गणमान्य नागरिकों,बुद्धिजीवियों ,कवियों,साहित्यकारों,ट्रेड यूनियन नेताओं,तथा वरिष्ठजनों के सानिध्य में कॉमरेड श्रीराम तिवारी का "षष्टिपूर्ति सम्मान समारोह" कार्यक्रम अभूतपूर्व गरिमा और उच्च सांस्कृतिक शालीनता के साथ मनाया गया।उनके 60 वें जन्मोत्तसव के अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया के युवा -हस्ताक्षरों ने विशेष रूप से साहित्य,कला,संगीत तथा सामाजिक सेवा क्षेत्र की खास हस्तियों को आमंत्रित किया था। सर्व श्री कल्याण जैन - पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ,अनुशाशन समिति- सपा ,कामरेड कैलाश लिम्बोदिया -जिला सचिव सीपीएम ,श्री अनिल त्रिवेदी प्रख्यात समाजसेवी एवं अधिवक्ता, श्री प्रभु जोशी कवि -चित्रकार-कथाकार,स्माइल लहरी कार्टूनिस्ट,प्रदीप नवीन- कवि एवं व्यंगकार,श्री हरेराम वाजपेई कवि -बहुबिध संस्कृतिकर्मी,सदाशिव कौतुक-कवि एवं साहित्यकार, श्याम सुन्दर यादव -राष्ट्रीय महासचिव -इंटक ,कामरेड गौरी शंकर शर्मा -महासचिव -सीटू जिला इंदौर, कामरेड सुधाकर उर्ध्वारेषे -राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -वीमा कर्मचारी महा संघ ,कामरेड अजीत केतकर -महासचिव-aiiea ,कामरेड आरबी बांके,-राष्ट्रीय पदाधिकारी-aibsnlea ,कामरेड सुन्दरलाल जी,कामरेड सीके जोशी - राष्ट्रीय संगठन सचिव-nftebsnl ,कामरेड कमल टटवाड़े -उपाध्यक्ष -इंदौर मंडल डाक-तार सोसायटी [मर्यादित]इंदौर, कामरेड योगेन्द्र चौहान -जिला सचिव aibsnlea ,कामरेड एस के जोशी-जिला सचिव -snea ,इत्यादि क्रन्तिकारी साथियों के आलावा शहर की तमाम ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि खास तौर से वीमा,बैंक ,शिक्षा,पोस्टल तथा मीडिया क्षेत्र के वे साथी इस अवसर पर सेकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे जो श्रीराम तिवारी की काव्यात्मक और क्रांतिकारी वैचारिक प्रतिबद्धता से गौरवान्वित हुआ करते हैं।नगर के अनेक साहित्यकार ,ट्रेड यूनियन लीडर और मीडिया के युवा हस्ताक्षर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होकर अभिभूत हो गए।
इस अवसर पर श्रीराम तिवारी के नए काव्य -संग्रह " साठ पन्ने" का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कैलाश विजयवर्गीय-उद्द्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ,मध्प्रदेश थे।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि थे - श्री श्रीवर्धन जी त्रिवेदी-प्रख्यात मीडिया पर्सोनालिटी एवं सनसनी -सूत्रधार । इस भव्य एवं अनुपम कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर मानसिंह परमार ने की। श्री गणेश चन्द्र पाण्डेय -वरिष्ठ महाप्रबंधक -भारत संचार निगम लिमिटेड इंदौर इस गरिमामय साहित्यिक-सांस्कृतिक युति के विशेष अतिथि थे।
इस कार्यक्रम के कई उल्लेखनीय और दिलचस्प पहलु थे :-
[एक]- पुस्तक के विमोचन पर ही पुस्तक के रचयिता को ज्ञात हुआ कि यह उसीकी रचनाओं का संग्रह है जो वो वर्षों से अपने ब्लॉग पर लिखता आया है। चिरंजीव प्रवीण ,चिरंजीव पुष्पेन्द्र, चिरंजीव भरत , चिरंजीव श्रीवर्धन त्रिवेदी और सुश्री अर्चना तिवारी [एंकर-जी न्यूज़] ने 'पापा'[श्रीराम तिवारी] को उनके 60 वें जन्म दिन पर सरप्राइज देने के उद्देश्य से यह शानदार तोहफा तैयार किया जिसमें सुदेश तिवारी का सहयोग सराहनीय रहा .
[दो] मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी 6 बजे ग्वालियर में थे और साढ़े सात बजे 'इंदौर प्रेस क्लब' में आ पहुंचे।
[तीन]श्री श्रीराम तिवारी को मंच से एक शब्द नहीं बोलने दिया गया , जबकि सारा कार्यक्रम उनके लिए ही था ,उन्ही की पुस्तक का विमोचन था ,उन्ही का 'षष्टिपूर्ति सम्मान समारोह' था और सूत्रधार भी उन्ही के सुपुत्र डॉ प्रवीण तिवारी थे। श्री तिवारी जी को अपनी बात कहने या काव्य-पाठ करने का अवसर नहीं मिल पाने के वावजूद कार्यक्रम की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।
[ चार ] कार्यक्रम में इतनी भीड़ हो गई कि 200 कुर्सियों का हाल खचाखच भरा था और सेकड़ों लोग बाहर-भीतर खड़े थे।हल्की -हल्की ठण्ड के वावजूद लोग कार्यक्रम की भव्यता और गरिमा देख दो घंटे तक खड़े रहे।
[पांच] श्रीराम तिवारी' षष्टिपूर्ति समारोह ' और ' साठ पन्ने' के विमोचन कार्यक्रम को उपस्थित सम्माननीय साहित्यकारों और वुद्धिजीवियों ने समवेत स्वर में कहा "भूतो न भविष्यति"
कार्यक्रम के अंतिम चरण में केक काटकर 60 वां जन्म दिन मनाते हुए कविवर और साहित्य मनीषी श्रीराम तिवारी ने सर्व श्री-कल्याण जैन,अनिल त्रिवेदी,सुधाकर उर्ध्व्रेशे,अजीत केतकर,गौरी शंकर शर्मा,परेश टोकेकर,श्यामसुंदर यादव ,सुदेश तिवारी,नरेन्द्र चौवे, अनुज बधू किरण , भाई राजेन्द्र,रवीन्द्र अवश्थी जी हाडा जी,धर्मपत्नी उर्मिला तिवारी, पुत्री अनामिका अंजना तिवारी पंडित माधव उपाध्याय, पंडित मिलन तिवारी पंडित श्री कीर्तिवाल्लभ खर्कवाल, श्रीमती पुष्पा खर्कवाल, अग्रज पंडित राम सहाय तिवारी पंडित ,नाथूराम चतुर्वेदी,अनुज परशुराम ,अनुज वधु मनोरमा , चिरंजीव -सिद्धार्थ,लवलीन कार्तिक रोहित ,हिमांशु,रूपेश,निषध, रुपेंद्र्सिंह , शुभम, संजय, श्रीमती रश्मि चौबे,श्रीमती रेखा -मुकेश गंगेले,बहिन फूला, पंडित हरिनारायण शुक्ल जी,पंडित लक्ष्मी कान्त चतुर्वेदी ,राजेंद् तिवारी ,राजेश तिवारी ,मिलन तिवारी,बंटी,अक्षत,और चेतन्य तिवारी इत्यादि का आभार माना।
इस महत और नितांत साहित्यिक /सांस्कृतिक कार्यक्रम की विशेषता यह थी की सुदूर भारत से हजारों मील दूर अमेरिका से चिरंजीव आसुतोष ,आस्ट्रलिया से सुधीर,सिगापुर से शेलेश और देश के कोने -कोने से सेकड़ों लोगों ने खाश तौर से भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों/अधिकारीयों और ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं / नेताओं ने अपने प्रिय कामरेड श्रीराम तिवारी को उनके " षष्टिपूर्ति -सम्मान समरोह " और काव्य संग्रह विमोचान पर क्रांतिकारी सन्देश प्रेषित किये।
संकलन: डॉ ;प्रवीण श्रीराम तिवारी
लाइव -इंडिया
1- मंदिर मार्ग ,न यी दिल्ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें