जाति मजहब से परे संताप हम सब का हरें !
आरोग्य है आराधना,संकल्प यह पक्का करें !!
आरोग्य का ऐलान है,सम्मान हम सब का करें !
हम एक हैं,हम सजग हैं, कठिनाइयों से न डरें !!
तन मन बचन उर कर्म से अशक्त जन सेवा करें !
जेनरिक सस्ती सुलभ मानक औषधि हम तय करें !!
नित घर पहुँच सेवा त्वरित उपभोक्ता की हम करें !
स्वश्थ हो जग मनुजमात्र, संधान हम ऐंसा करें !!
श्रीराम तिवारी
आरोग्य है आराधना,संकल्प यह पक्का करें !!
आरोग्य का ऐलान है,सम्मान हम सब का करें !
हम एक हैं,हम सजग हैं, कठिनाइयों से न डरें !!
तन मन बचन उर कर्म से अशक्त जन सेवा करें !
जेनरिक सस्ती सुलभ मानक औषधि हम तय करें !!
नित घर पहुँच सेवा त्वरित उपभोक्ता की हम करें !
स्वश्थ हो जग मनुजमात्र, संधान हम ऐंसा करें !!
श्रीराम तिवारी